Lazzate Ghum Badha Dijiye Is Hindi Gazal (Anup Jalota-Takhai -Yul Vol. 1 (Live) Lyrics Sung By Anup Jalota . This Song Is Written By R...
Ads by Eonads
Lazzate Ghum Badha Dijiye Is Hindi Gazal (Anup Jalota-Takhai -Yul Vol. 1 (Live) Lyrics Sung By Anup Jalota. This Song Is Written By Raaz Allahabadi While Music Composed By Anup Jalota. It’s Released By Universal Music India Pvt. Ltd.
एल्बम: तखाई युल वॉल्यूम 1 (Album: Takhai -Yul Vol. 1 (Live))
गायक: अनुप जलोटा (Singer : Anup Jalota)
गीतकार: राज अल्हाबादी (Lyrics: Raaz Allahabadi)
संगीतकार: अनूप जलोटा (Music: Anup Jalota)
लेबल: यूनिवर्सल म्यूजिक (Lable: Universal Music India Pvt. Ltd)
नजर ऊंची कर दी दुआ बन गई
नजर नीची कर दी हया बन गई
नजर तीरछी कर दी अदा बन गई
नजर फेर दी तो कजा बन गई
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
आप फिर मुस्कुरा दीजिए, आप फिर मुस्कुरा दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
चाँद कब तक गेहन में रहे, चाँद कब तक गेहन में रहे
चाँद कब तक गेहन में रहे
अब तो जुल्फें हटा दीजिये, अब तो जुल्फें हटा दीजिये
अब तो जुल्फें हटा दीजिये
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
मेरा दामन बहोत साफ है, मेरा दामन बहोत साफ है
मेरा दामन बहोत साफ है
कोई तोहमत लगा दीजिए, कोई तोहमत लगा दीजिए
कोई तोहमत लगा दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
कीमते दिल बता दीजिए, कीमते दिल बता दीजिए
कीमते दिल बता दीजिए
खाक़ लेकर उड़ा दीजिए, खाक़ लेकर उड़ा दीजिए
खाक़ लेकर उड़ा दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
आप अंधेरे में कब तक़ रहें, आप अंधेरे में कब तक़ रहें
आप अंधेरे में कब तक़ रहें
फिर कोई घर जला दीजिए, फिर कोई घर जला दीजिए
फिर कोई घर जला दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
एक समुंदर ने आवाज़ दी, एक समुंदर ने आवाज़ दी
एक समुंदर ने आवाज़ दी
मुझको पानी पीला दीजिए, मुझको पानी पीला दीजिए
मुझको पानी पीला दीजिए, मुझको पानी पीला दीजिए
मुझको पानी पीला दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
आप फिर मुस्कुरा दीजिए, आप फिर मुस्कुरा दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए, लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिए
No comments